तहसील के बाबू ने चाय वाले के नाम पर काटा लाखों का चेक, चेक भजाकर करते थे आपस में बंटवारा 

CRIME स्थानीय समाचार

गाज़ीपुर 

National खबर 9: संवाददाता विशाल सिंह 

तहसील के बाबू ने चाय वाले के नाम पर काटा लाखों का चेक, चेक भजाकर करते थे आपस में बंटवारा 

 

दो आरोपी गये जेल दो फरार

 

गाजीपुर। सैदपुर में लगभग लाखों का गबन का मामला में जिलाधिकारी के निर्देश पर सैदपुर तहसीलदार ने तहसील के बाबू शकील सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी चाय विक्रेता दो सगे भाई धर्मेंद्र मोदनवाल व जितेंद्र मोदनवाल पुत्रगण स्व छतरू मोदनवाल जिनकी चाय की दुकान डाक बंगला के सामने है। पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया। बाबू शकील अहमद व प्रदीप यादव की तलाश कर रही है पुलिस।