आजमगढ़: युवा कल्याण विभाग ने मनाया पीआरडी का 75वा स्थापना दिवस

Breaking INTERNATIONAL NATIONAL PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

संवाददाताआशीष सिंह आजमगढ़आजमगढ़: प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा आयोजित 75वें पी0आर0डी0 स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) समारोह दिनांक 11 दिसम्बर, 2023 को स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना ने जनपद-आजमगढ़ के 22 विकास खण्डों से चयनित 03 टोली (02 टोली पुरूष-44 व 01 टोली महिला-22) पी0आर0डी0 जवानों के रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया। हवलदार मेजर/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार व अनिल कुमार खरवार द्वारा परेड का संचालन किया गया। पी0ए0सी0 के बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट में सहयोग किया गया। टोली-01 कमाण्डर कृष्ण कुमार राय, टोली-02 कमाण्डर भीमसे75वें पी0आर0डी0 स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) समारोह की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधित में कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल के जवान विभागीय एवं गैर विभागीय संस्थाओं और हमारे परिसरों की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ द्वारा मार्चपास्ट व रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पी0आर0डी0 जवानों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर से0नि0 जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, अनीश कुमार मौर्य, अखिलेश्वर मौर्य, देवेश कुमार मिश्र, शशिशेखर राय, मुस्ताक, आस्था सिंह, भोला सिंह, प्रधान सहायक पवन कुमार सिंह, रणधीर कुमार आदि उपस्थित रहें। संलाचन डा0 राजेश सिंह द्वारा किया गया।न मिश्र व टोली-03 कमाण्डर विभा सिंह द्वारा टोली का संचालन किया गया। सुल्तान सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी आजमगढ़ ने मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ ने पी0आर0डी0 जवानों एवं विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को 75वें