आजमगढ़ सदर लोकसभा प्रत्याशी श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज ने दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय व चंद्रमा ऋषि स्थान पर पहुंचकर जीत का मांगा आशीर्वाद

Breaking BUSINESS धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ सदर लोकसभा

क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे, श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज ने दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय व चंद्रमा ऋषि आश्रम पर पहुंचकर पूजन अर्चन किया, और जीतका आशीर्वाद मांगा । दुर्वासा धाम पर पहुंचे श्री श्री 108 उमाशंकर शंकर महाराज ने पूजनअर्चन के बाद वहां के महंत अवध बिहारी दास के चरणों में शीश नवाया, और आशीर्वाद लिया, इसके बाद उमाशंकर महाराज दत्तात्रेय आश्रम पहुंच कर पूजन अर्चन किया, और महंत रवि जी से मुलाकात किया, इसके बाद उमाशंकर महाराज चंद्रमा ऋषि आश्रम पहुंचे और पूजन अर्चन किया, बता दें कि श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज आजमगढ़ सदर लोकसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उमाशंकर महाराज को भारत परिषद के साथ ही साथ कई संगठन चुनाव में समर्थन कर रहा है, उमाशंकर महाराज ने इस दौरान कहां कि आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर भाजपा, सपा बसपा ने बाहरी प्रत्याशियों को उतार कर आजमगढ़ का अपमान किया है, ऐसे में जनता इन तीनों प्रत्याशियों को सबक सिखाते हुए इन्हें भगाने का कार्य करेगी, उमाशंकर महाराज ने कहा कि आजमगढ़ ऋषि मुनियों की तपोस्थली है, और आजमगढ़ में बाहरी प्रत्याशीयों को लाकर चुनाव लड़ना आजमगढ़ का अपमान है । उमाशंकर महाराज ने अपने घोषणा पत्र में गांव सरकार की लड़ाई लड़ने का वादा किया है, बता दें कि श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जी सिद्ध पीठ श्री दुर्गा जी मंदिर (दुर्गा जी ट्रस्ट) के महंत हैं । और यह सिद्ध पीठ तरवां थाना क्षेत्र के बेदिया गांव में स्थित उमाशंकर महाराज जी 6, 4, 2016 से अन्न को त्याग दिए हैं । और 24 घंटे के अंदर 200 ग्राम से ज्यादा पानी भी नहीं पीते है

है । श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जी 6, 4, 2016 से अन्न को त्याग दि