Azamgarh News: मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर के मामले में हुई गवाही

Breaking Uncategorized स्थानीय समाचार

मजदूर हत्याकांड के बाद लगे गैंगस्टर के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस दौरान दोनों मामलों में गवाही हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गैंजानकारी के मुताबिक तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में छह फरवरी 2014 को सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर मुख्तार अंसारी के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इसमें दो मजदूर घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की। बृहस्पतिवार को दोनों मामलों में सुनवाई थी। इसमें माफिया मुख्तार को बांदा जेल से वीसी के माध्यम से पेशी थी। हत्या के मामले में रामअवतार व गैंगस्टर के मामले में अनिल कांत तिवारी ने गवाही दी। दोनों मामलों की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ओमप्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दे दीl