Report Ashish Singh Rathore Azamgarhमुबारकपुर) आज़मगढ़ । सुल्तान इंटर कॉलेज अमिलो में स्कूल कैंपस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, स्कूल के छात्र व एछात्राओं और स्टाफ ने मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया । एन एम एम एस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण जूनियर हाईस्कूल अमिलो सठियांव के प्रधानाध्यापक शमसुद्दीन को स्कूल के मैनेजर मोहम्मद फरहान शेख और स्कूल स्टाफ द्वारा शाल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, वही स्कूल में छात्र एवं छात्राओं द्वारा इंग्लिश स्पीच मुकाबला हुआ, जिसमें पोजीशन लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर शमसुद्दीन प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल अमिलो ने शिक्षा पर रोशनी डाली ।
इस अवसर पर प्रिंसिपल राकेश विश्वकर्मा और मैनेजर फरहान शेख सहित स्कूल स्टाफ, छात्र एवं छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे ।