संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो छात्रों का सोमवार को अपहरण हो गया था। 20 हजार की मांग कर अपहरणकर्ता दोनों को दिन भर इधर-उधर घुमाते रहे। इतना ही नहीं दोनों के हाथ तमंचा थमाकर फोटो भी खींच लिया और वायरल कर मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी। देर शाम पुलिस की गाड़ी देखकर अपहरणकर्ताओं ने दोनों को छोड़ दिया और फरार हो गए। दोनों छात्रों ने अहरौला थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया फूलपुर के दुर्वासा निवासी देवप्रिय व राम किंकर गिरी ने अहरौला क्षेत्र के किसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा है। सोमवार को दोनों प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पर आए थे। प्रवेश पत्र लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। स्कूल के बाहर ही तीन युवकों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली। आरोप है कि गहजी पोखरे पर ले जाकर उनकी पिटाई की गई। तमंचे से धमकाकर 20 हजार की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने छात्रों से कहा कि जनसेवा केंद्र से पैसा निकालकर दो। छात्रों ने घर पूछने की बात कही तो दोनों के हाथ में तमंचा थमाकर फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। इसके बाद अपहरणकर्ता उन्हें अपनी कार में बैठा कर कप्तानगंज के हेतुगंज बाजार चले गए। इसके बाद भी दोनों छात्र पैसा देने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें कार से लेकर वापस अहरौला की तरफ लौट रहे थे। इस बीच पुलिस की गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो अपहरणकर्ताओं ने दोनों को अपने वाहन से उतार दिया और फरार हो गए। छात्रों ने पुलिस को दी तहरीर में प्रवेश यादव व संदीप सोनकर समेत एक अज्ञात को नामजद किया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।है।छात्रों की तहरीर और बयान के आधार पर दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – सुनील कुमार दुबे, थाना प्रभारी, अहरौला।
