Buro report,आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़महराजगंज) आजमगढ़ । भारत सरकार का कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर पंचायत महराजगंज पहुंची, इस दौरान नगर पंचायत में यात्रा एलईडी वैन का लोगों ने भव्य स्वागत किया । एलईडी वैन की अगवानी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना, तथा सभी योजनाओं को हर घर तक ले जाना है । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल और अधिशासी अधिकारी सुरेश राम द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गयी । कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनो को साकार कराने तथा गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने एवं देश की रक्षा करने वालों का हमेशा साथ देने की शपथ ली । कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया, और जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए है, उन्हें जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में भारी संख्या मे लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम में अलग -अलग विभाग के कई स्टॉल लगाए गए थे, और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सभी लोगों को बताया गया ।
