Azamgarh News: ग्राम सभा की जमीन को फर्जी तरीके से नाम कराने का आरोप

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाताआशीषसिंहराठौड़ आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पूराराम जी ग्राम सभा अंतर्गत आने वाले तरकुलहा हनुमान मंदिर के पुजारी, महंथ व कुछ अन्य लोगों ने निजामपुर गांव के 52 एकड़ जमीन को फ्रॉड कर अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराहनुमान मंदिर के पुजारी राधेमोहन, महंथ अर्जुन सिंह व राजधारी आदि ने अपने शिकायती पत्रक में बताया कि निजामपुर गांव की 52 एकड़ जमीन पर एक पूर्व विधायक ने कब्जा कर लिया और कूटरचना कर जमीन पर अपना नाम भी दर्ज करा लिया। 1994 में डीडीसी ने उक्त भूमि को ग्राम सभा के नाम करने का आदेश भी पारित किया था। इसके बाद भी जमीन पर विधायक का कब्जा रहा। 2006 में उक्त भूमि को एक एजुकेशनल संस्थान के प्रबंधक के नाम दान पत्र के रूप में दे दिया गया। 2015 में उक्त भूमि को पुन: दान में दी गई भूमि को वापस ले ली गई, जबकि दान दी गई भूमि को वापस लेने का कोई कानून नहीं है। फर्जी विद्यालय भी पोखरी की जमीन पर चलाया जा रहा है। 2023 में ग्राम प्रधान रेखा देवी के अपील पर जिला जज उक्त भूमि को कुर्क करने का भी आदेश दिया हुआ है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुजारी व महंथ ने राष्ट्रपति को दिए पत्रक में कहा कि 26 जनवरी तक यदि उक्त भूमि ग्राम समाज के खाते में नहीं दर्ज होती तो वे आत्मदाह करेंगे।या है। इन लोगों ने राष्ट्रपति सहित दर्जन भर से अधिक जनप्रतिनिधियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। पत्र में 26 जनवरी तक उक्त भूमि ग्राम समाज के खाते में न दर्ज होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।