इस समय बिजली आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। इस कारण कई गांवों में पांच से सात घंटे भी सही से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अत्यधिक कटौती में सुधार लाने के लिए विभाग द्वारा आजमगढ़ और मऊ के सबसे ज्यादा बिजली कटौती वाले पावर हाउस मोहम्मदपुर, तरवा, बागबहार, अमुवारी नरायनपुर, सरदहां, सोफीपुर, चक्रपानपुर कनैला, सोहांव, फूलपुर, रजईपुर, मऊ कुतुबपुर को चिह्नित किया गया था। इन पावर हाउसों पर 24 -24 घंटे बिजली देने के लिए मुख्य अभियंता वितरण ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणी के एमडी को पत्र भेजा गया था। जिसकी वहां से मंजूरी मिल चुकी है। इन पावर हाउसों पर 24 घंटा बिजली मिलने से विभाग को भी गांवों में बिजली आपूर्ति करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।बिजली कटौती से आमजन पूरी तरह परेशान है। इसमें सुधार लाने के लिए विभाग की तरफ से पहले चरण में आजमगढ़ और मऊ के 11 पावर हाउसों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को पत्र भेजा गया था। वहां से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। अब पावर हाउसों पर भरपूर बिजली मिलने से गांवों में आपूर्ति की जाएगी।00
इस समय बिजली की थोड़ी समस्या है। अत्यधिक समस्या वाले 11 पावर हाउसों को चिह्नित कर यहां 24 घंटे बिजली देने के लिए वाराणसी निगम को एमडी को पत्र भेजा गया था। वहां से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। अभी कुछ और पावर हाउस 24 घंटे बिजली के लिए चिह्नित किए जाएंगे। -ई. राघवेंद्र, मुख्य अभियंता वितरण।
00
18 घंटे उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली
फूलपुर और बागबहार उपकेंद्र पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। पावर कारपोरेशन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार उपकेंद्र फूलपुर और बागबहार पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 18 और कस्बा में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। काफी दिनों से क्षेत्र के लोग किसान अघोषित विद्युत कटौती से परेशान थे। किसानों की धान को रोपाई नहीं हो पा रही थी। अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि कोड मिल गया है। आदेश के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है। सब स्टेशन पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी।
