आजमगढ़: अनुदेशक कल्याण एसोसिशन ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़आजमगढ़ जिले के कुंवर सिंह उद्यान में परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन ने की बैठक, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। बतादे कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में कुंवर सिंह उद्यान में आपात बैठक की गई। जिसमें जिले के कोने-काने से आये अनुदेशको ने भाग लिया। अपनी समस्याओ को लेकर बैठक करने के उपरान्त अनुदेशको ने जुलूस निकाल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगो से संबधित सीएम के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महिला अनुदेशक रो पड़ी और अपना दर्द बंया करते हुए कहा कि एक ही स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक को सरकार 90 हजार दे रही है तो वहीं उन्हें 9 हजार दिया जा रहा है। जितना वो ड्यूटी देते है उतना ही हम भी ड्यूटी दे रहे है। उनके लिए 14 सीएल है और हमारे लिए 10 सीएल है। उसके बाद भी हमे धमकी दी जाती है कि आप नियमित नहीं आये तो छात्र संख्या कम करके आपकी संविदा समाप्त कर दी जायेगी। हम सभी लोग समान कार्य के लिए समान वेतन के लिए लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन सरकार उनकी बातो को ध्यान नहीं दे रही है। हमारे मानदेय को बढ़ाया भी गया है लेकिन सरकार हमें नहीं दे रही है। बल्कि हमें हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा रही है। सरकार से हम मांग करते है वो जमीनी हकीकत को देखे और हमारी समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करें।