आजमगढ़: अराजकतत्वों ने एक दिन पहले ही जला दी होलिका, गांव के लोगों में आक्रोश, सूचना पर पहुची पुलिस

Breaking ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL Jokes
  •   Samvaddata Ashish Singhआजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कौडिया में शनिवार की बीती रात यानी एक दिन पहले अराजकतत्वों के द्वारा होलिका को जला दिए जाने से गांव के लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया ।होलिका जलाने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, किसी ने पुलिस के वॉट्सऐप ग्रुप मेंवीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर लेखपाल दिवाकर मिश्रा व कोतवाल फूलपुर
  1. ◊शशिचन्द चौधरी मौके पर पहुँच गये, गांव वालों को समझाया बुझाने के बाद दूसरी होलिका की गड़वा दिया, और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि कौड़ियां गांव में उसी स्थान पर दूसरी होलिका गड़वा दिया गया है।जिसने भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किया गया है, उन अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।