अयोध्या- अयोध्या के पौराणिक स्थलों को संवारने की दिशा में शुक्रवार को सांसद लल्लू सिंह ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के परिधि में स्थित कई तीर्थ स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थलों के विकास से संबंधित अभिलेख प्राप्त किए।
सांसद ने सोहावल के पंडितपुर में स्थित आदि गंगा त्रिलोदकी, मांडव्य ऋषि आश्रम, च्यवनमुनि आश्रम राजापुरवा ड्योढ़ी, जनमेजय कुंड सिरसिड़, आस्तिक आश्रम मिल्कीपुर, श्रवण आश्रम बारुन बाजार, गौराघाट तारुन, भरतकुंड- निकट मसौधा को सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ इन तीर्थस्थलों के विविध पक्षों को जाना समझा। इसके बाद स्थानीय लोगों से इन तीर्थ स्थलों के विकास से संबंधित संवाद कार्यक्रम के जरिए उनकी राय ली। गौरतलब है कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत प्रसाद स्कीम के तहत इन सांस्कृतिक पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास होना है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की विभिन्न योजनाओं द्वारा अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।