संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), मंगलवार को क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना रामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत अम्बिका पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकगणों की उपस्थित में महिला उप निरीक्षक नीतू, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न व महिला सिपाही कुसुम कुमारी व सविता के द्वारा बालिकाओ एंव शिक्षिकाओं को प्रदेश के मुखिया द्वारा चलाए जा रहे मिशन शाक्ति के अन्तर्गत अभियान आपरेशन गरुड, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डिस्ट्राअय, आपरेशन बचपन, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्त, आपरेशन रक्षा, व आपरेशन ईगल के विषय में जानकारी दी गई तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर हेल्पलाइन नम्बर /1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन/1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/ 108 एंबुलेंस सेवा/ 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन / 102 स्वास्थ सेवा के प्रयोग और उपयोगिता के विषय मे विस्तार से बताया गया।
क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती मनीषा सिंह प्रधानाचार्या अम्बिका पब्लिक स्कूल के द्वारा भी छात्राओ एंव शिक्षिकाओ को उपरोक्त विषयो पर जानकारी देकर समाज मे उनकी सक्रिय योगदान व सहयोग के लिये आह्नान किया गया।