Featured Video Play Icon

सारण में अवैध रूप से भंडारित जब्त लाल बालू की हुई नीलामी से मूल्य में आई उछाल होगी कम

Uncategorized

संवाददाता : मनोज कुमार सिंह

सारण बिहार में लाल बालू का काला खेल कई सालों से चल रहा है प्रशासन इसमें समय-समय पर प्रतिबंधित बालू के जब्ती का कार्य करता रहता है लेकिन बालू निकासी का कार्य हम डाल डाल तुम पाद पाद के मुहावरे पर चलता रहता है वही कई बालू घाटों में निकासी को लेकर नीलामी की प्रक्रिया की गई जिसमें सबसे कम की बोली मांझी घाट पर दावा रहित जब्त बालू की लगी तो सबसे अधिक चिरांद में जब्त दावा रहित बालू के लिए लगी जिले में जब्त लगभग 14 जगह में से कुल 6 जगह दावा रहित लाल बालू की नीलामी जिला के सभागार में गुरुवार को जिला के अपर समाहर्ता डॉ गगन कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

इस नीलामी को लेकर पूरे समाहरणालय सभागार सहित बाहरी परिषर में गहमा गहमी का माहौल था। नीलामी में भाग लेने वाले लोग निर्धारित समय से ही समाहरणालय में पहुँच गए थे।तय समय से नीलामी का कार्यारम्भ हुआ।इव अवसर पर सबसे पहले सोनपुर अनुमंडल के विभिन्न जगह पर जब्त दावा रहित बालू के बिक्री के लिये बोली कार्य प्रारंभ हुआ। नीलामी में अधिकतम बोली लगाने वालों को जब्त बालू का अधिकार दिया गया।

नीलामी से सरकार को लगभग 8 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी। नीलामी में मुख्य रूप से जिला खनिज विकास अधिकारी सन्तोष कुमार खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी अजित कुमार शिव चन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे। सबसे अधिक बोली चिरांद में जब्त दावा रहित बालू के लिये लगभग 4 करोड़ 95 लाख कुछ हजार वही सबसे कम बोली मांझी में जब्त बालू की लगभग 10 लाख रुपये की लगी। इस तरह लगभग 8 करोड़ 63 लाख कुछ हजार का राजस्व मिला।

अपर समाहर्ता डॉ गगन कुमार की अध्यक्षता में जब्त दावा रहित बालू की नीलामी की गई । नीलामी में मुख्य रूप से आदित्य कंस्ट्रक्शन , साहेब कंस्ट्रक्शन ,श्रावण कुमार , जय माता दी कंस्ट्रक्शन समेत कई बोली कर्ता मौजूद थे। जब्त बालू की नीलामी हो जाने से निर्माण कार्य मे हो रही लाल बालू की किल्लत जहाँ कम होगी वही इसके मूल्य में आई उछाल भी थम जाएगी। इस नीलामी के बाद देखना यह होगा कि आम जनता को इस नीलामी से कितना फायदा होगा