हमलावरों ने मंदिर के पुजारी को पीटा- मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

हनुमान मंदिर के पुजारी को मंदिर परिसर में गंदगी करने वाले जानवरों के मालिकों से शिकायत करना भारी पड़ गया।

बताते चले कि आधा दर्जन मनबढ़ लोगों ने एक राय होकर पुजारी पर हमला कर दिया जिससे गंभीर चोटे आई, उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पीड़ित पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की धर पकड़ तेज करती है।

थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम रेली बाजार मजरे लोहटीजई निवासी पवन कुमार त्रिवेदी गांव के ही हनुमान मंदिर के पुजारी है।

बीते 22 अप्रैल को देर शाम मंदिर परिसर में गाय भैंस बकरी का मल मूत्र फैला हुआ था जानवरों को मंदिर से भागते हुए उनके मालिकों से शिकायत की, जिस पर सुमेर,वीरेंद्र, सुशील, गुड़िया, सरोज मंदिर में घुस आए और लोहे की राड व लात घुसों से काफी मारा पीटा।

जिसमें पुजारी को गंभीर चोटें आई है। सर फट गया और हाथ भी टूट गया है।

पीड़ित पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।