गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
अशोक मिश्रा को दुल्लहपुर तो प्रवीण को खानपुर थाने की मिली कमान
गाजीपुर। एसपी ओमवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के मद्देनजर रखते जनपद में थानाध्यक्षों का फेरबदल हुआ है।
कानून व्यवस्था में सख्ती लाने के निर्देश का असर जिले में दिखाई दे रहा है । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिले के कई थाना प्रभारियों, निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है।
पूर्व में खानपुर थानाध्यक्ष के सस्पेंड होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रशासनिक तौर पर कुछ हो सकता है ऐसे में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष रहे प्रवीण कुमार को खानपुर और जंगीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा को दुल्लहपुर गाजीपुर कोतवाली अंतर्गत विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय को जंगीपुर थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव थाना जमानिया से अतिरिक्त निरीक्षक थाना कासिमाबाद और कासिमाबाद थाना से मोहम्मद सरवर को अतिरिक्त निरीक्षक थाना नंदगंज बनाया गया है।