एसडी पब्लिक स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

Uncategorized स्थानीय समाचार

 पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता जौनपुर

विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर एवं सरस्वती वंदन के साथ किया उद्घाटन।

केराकत जौनपुर।केराकत तहसील के हुरूहुरी में स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर व सरस्वती बंदन के साथ किया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में आए हुए अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसके बाद मुख्य अतिथि के साथ आए हुए समस्त अतिथि बच्चों द्वारा कला एवं विज्ञान के संदर्भ में लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर उनके संबंध में जानकारी ली इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने एसडी पब्लिक स्कूल के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बच्चे होनहार हैं और इनकी प्रतिभा भी उसी प्रकार होनहार है। इस प्रकार का आयोजन हर विद्यालयों द्वारा किया जाना चाहिए। जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। और उन्होंने यह भी कहा कि एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जो मनुष्य का हृदय बनाया है और जो उसके संदर्भ में जो जानकारी दी वह काफी सराहनीय रही और इस प्रदर्शनी में भगवान रामलला का भव्य मंदिर जो अयोध्या में बन रहा है उसकी भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसके संदर्भ में भी विशिष्ट अतिथि ने जमकर सराहा और सभी बच्चों को यह संदेश दिया कि इन बच्चों के अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है लेकिन बस उनको तराशने की जरूरत है और उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ राजेश सिंह और प्रिंसिपल जुबेर हसन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि इन लोगों के सानिध्य में विद्यालय के बच्चे यहां से निकल कर आगे बढ़ रहे हैं यह अपने आप में केराकत तहसील के लिए गौरव की बात है और उन्होंने यह भी कहा कि व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ बच्चों में भौतिक ज्ञान का भी होना बहुत जरूरी है जिससे यहां से बच्चे निकल कर देश के लिए नाम रोशन कर सकें और इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन सुहानी पाठक ने किया और इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,प्रबंधक डॉ राजेश कुमार सिंह,प्रिंसिपल जुबेर हसन, सर्वेश दीक्षित, अमरनाथ राय, देवेंद्र सिंह अन्नू सिंह ,नरेंद्र यादव लेखपाल, व स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल के सैकड़ों बच्चों व बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।