ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक हुई संपन्न

स्थानीय समाचार

सूर्यभान सिंह/ रामनगर बाराबंकी: ब्लाक सभागार रामनगर में ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के संचालन तथा विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। जिसमें साढ़े तीन करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए। क्षेत्र पंचायत की बैठक में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान आपसी मतभेद भुला कर गांवों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जब गांवों में बेहतर काम होगा तो विकासखंड का नाम और सम्मान बढ़ेगा। उन्होने कहा कि गांवों के विकास में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ग्राम प्रधान जनता और शासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होता है सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने में सभी ग्राम प्रधान सहयोग करें।
ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें।

बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान अगर कोई काम लेकर आते हैं तो उनकी बात सुनी जाए समस्या का निस्तारण किया जाए। सचिव ग्राम प्रधान सामंजस्य बनाकर गांव के विकास के लिए काम करें।
विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने कहा कि जनता ने जनप्रतिनिधियों को इस उम्मीद के साथ चुना है कि गांव का विकास होगा इसलिए अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधानों से तालमेल बैठकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन तक पहुंचाने का काम करें। खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए एमएलसी ने कहा विकास के लिए बी डी ओ साहब 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं सभी ग्राम प्रधान पक्ष विपक्ष देखे बगैर गांवों का विकास करें उन्होंने रामनगर में पुराने बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में राजा रामनगर के नाम पर होम्योपैथिक अस्पताल संचालित किए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।


खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सदस्यों को जानकारी दी पूर्व में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।बी डी ओ ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जीरो पॉवर्टी के सर्वे, सहभागिता योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सहित सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने में सहयोग करने की अपील की और कहा कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे सर्वे में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें। इसके अलावा वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरजीत कुमार सचान खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास प्रभारी सीडीपीओ ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी नीलम वर्मा ने भी अपने-अपने विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ए डी ओ कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव ने किया। एमएलसी अंगद कुमार सिंह एवं ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी का खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ए डी ओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि ए डी ओ कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव अवर अभियंता केपी सिंह जेई एम आई अरुण कुमार व्यास आदि ने बुके देकर स्वागत किया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे जिस पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसे गंभीरता से लेते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जाने की बात कही है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सौरभ पांडेय उपस्थित रहे।

PCS बनने का था सपना हिस्से आई मौत, गलत ट्रेन में चढ़ना बना काल