महादेवा महोत्सव में अनुराधा पौडवाल, मैथिली व अनूप जलोटा देगे भजनों की प्रस्तुति

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी:

रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेवा में इस बार प्रकटोत्सव के मौके पर मनाए जाने वाले महोत्सव में देश के विख्यात गायक व कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। भजन सम्राट अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल व मैथिली ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर अपने कार्यक्रम पेश करेंगी।पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला अगहनी मेला 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसे महादेवा महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है। प्रशासन तैयारी को लेकर कलाकारों से बातचीत कर रहा है।

एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल से कार्यक्रम को लेकर बातचीत हो गई है, जबकि मैथिली ठाकुर से बातचीत होते ही कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। महोत्सव सात दिनों तक चलेगा। ये कलाकार महादेवा के प्रेक्षागृह में बने मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं।