एस.बी.पी.एम स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया एनुअल फिएस्टा “आगाज” कार्यक्रम

स्थानीय समाचार

 

संवाददाता नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। बीते शनिवार को रामनगर में श्री भगौती प्रशाद मेमोरियल (एस.बी.पी.एम) स्कूल द्वारा एनुअल फिएस्टा-2024 “आगाज़” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ हुई जिसमें विभिन्न धर्मों की अनेकता में एकता दर्शाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप पति त्रिपाठी (अपर महा अधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार),जनरल सेक्रेटरी बार काउंसिल हाईकोर्ट लखनऊ मनोज मिश्रा मौजूद रहें। मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा एवं संस्कार दोनों की आवश्यकता है जहां शिक्षा हमें ज्ञान देती है तो संस्कार उस ज्ञान को सही तरह से इस्तेमाल करने का गुण देते हैं। समाज को जरूरत है कि शिक्षा के मंदिर को रोज़गार नही अपितु देश सेवा की तरह देखे।

कार्यक्रम में जूडो परफॉर्मेंस एवं जल, थल एवं नभ तीनों सेनाओं को दर्शाने वाली प्रस्तुति ने लोगों में देश प्रेम का जोश भर दिया।

कार्यक्रम का संचालन तनमय शुक्ला एवं दिव्यांशु मौर्या ने किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगे बढ़ते नए भारत की झलकियां दिखाना था जिसमें साइबर क्राइम एवं वोट की आवश्यकता जैसे मुद्दों को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।

भारत हर दिन एक नया इतिहास रच रहा है इसी को दर्शाते हुए मिशन मंगलम प्रस्तुति ने लोगों को रोमांचित कर दिया।

समस्त क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम की खुले दिल से प्रशंशा की।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंधक संतोष तिवारी ने अपने अशीस वचनों से किया उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी अभिभावकों के सहयोग के बिना इतना भव्य कार्यक्रम सफल बना पाना संभव नहीं था। उक्त बातों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में अभिभावक व रामनगर क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडे अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।