अधिवक्ताओं की मांग पूर्ण न होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन का किया पुतला दहन

स्थानीय समाचार

अधिवक्ताओं की मांग पूर्ण न होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन का किया पुतला दहन

(बलिया) अधिवक्ताओं की मांग के अनुसार रजिस्ट्री कार्यालय को रसड़ा तहसील भवन में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर 42 वें दिन बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई भी सार्थक पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताआें ने जिला प्रशासन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन का पुतला लेकर देर तक नारेबाजी करने के पश्चात तहसील परिसर में पुतला दहन किया और चेताया कि यदि जनपद के अन्य तहसील परिसरों में रजिस्ट्री कार्यालय हैं तो फिर रसड़ा में अब तक क्यों नहीं जबकि मुंसफी तिराहे पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का भवन  पूरी तरह से जर्जर होकर जमींदोज होने की दहलीज पर पहुंच चुका है किंतु जिला प्रशासन अधिवक्ताआें की मांगों को लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।आज की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के साथ वर्तमान अध्यक्ष गिरीश नरायण सिंह, एड, पूर्व अध्यक्ष द्वारिका सिंह, मंत्री हंसनाथ सिंह, एड. कुन्दन कन्नौजिया, एड. राजीव भारती, एड.विकास कुमार, एड.रमेश यादव, पूर्व अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र राम, एड.संजय कुमार, एड. रमेन्द्र सिंह, एवं अन्य सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।