बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र के बादी नगर सहेलिया गांव में मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह उसका शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर कोतवाली के गांव बादी नगर सहेलिया निवासी बाबादीन की 16 वर्षीय पुत्री नैनसी का शव रविवार की सुबह घर में पंखे के हुक से दुपट्टे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। शोर सुनकर कर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के घर में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम किसी बात पर नैनसी को उसकी मां ने डांटा था। जिससे वह नाराज थी।
बाइक सवार युवक को रौंदते हुए पलटा तेज रफ्तार ट्रक, युवक की मौत