एम्बुलेंस कर्मचारी की तत्परता से बची वृद्ध युवक की जान

स्थानीय समाचार

नगरा (बलिया) जिला बलिया के नगरा ब्लाक अंतरगत जुड़नपुर गांव के निवासी रामशंकर (70) वर्षीय अचानक इनकी हालात बिगड़ गयी रोहित यादव तुरन्त 108 पर फोन लगाकर एम्बुलेंस मंगाई तबी एम्बुलेंस कर्मचारी तत्पता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले आया गया । इमरजेंसी डियूटी में तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल सिंह ने इलाज के दौरान हालत बिगड़ती देख कर तुरंत 108 एमरजेंसी एम्बुलेंस पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया और आनन फानन जिला अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया । एम्बुलेंस स्टाफ ई एम टी कृष्णमुरारी गुप्ता और चालक सर्वेश सिंह हालत गंम्भीर देखते हुए ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में बैठे डॉ शैलेन्द्र जी से बात कर के प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल मऊ भर्ती कराया यहाँ इमरजेंसी में मौजूद डॉ. ने इलाज करते हुए रामशंकर की हालत गंभीर आई सी यू वार्ड में भर्ती कर इलाज प्रारम्भ कर दिया ।