सिराथू कौशांबी में आयोजित कुंभकार मानव कल्याण समिति की द्वितीय बैठक में पहुंचे विधायक अमेठी महराजी प्रजापति

स्थानीय समाचार

संवाददाता : राहुल मिश्रा
कौशांबी : सिराथू कौशांबी में आयोजित कुंभकार मानव कल्याण समिति की द्वितीय बैठक में विधायक अमेठी महराजी प्रजापति के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनुराग प्रजापति सम्मिलित हुए। आज समाजवादी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति जी के छोटे सुपुत्र और अमेठी विधायक प्रतिनिधि, अमेठी श्री अनुराग प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि कुम्मभकार मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बैठक में सम्मिलित हुए। प्रजापति समाज सदैव समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहता है और समाज के भले के लिए कई तरह के सामाजिक कार्यों को समय समय पर करता है इनमें से एक सार्वजनिक धर्मशालाओं का निःशुल्क संचालन है । इसी क्रम में इस सालाना बैठक में सिराथू,कौशांबी स्थित कड़ा शीतला धाम स्थित प्रजापति धर्मशाला की जीर्ण शीर्ण हो गई स्थिति के कारण इसके शीग्रता से जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया जिसमे अनुराग प्रजापति जी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।