गाजीपुर
संवाददात: पुनित कुमार त्रिपाठी सह संपादक
चंहुमुखी विकास, मोदी सरकार में गांव सहित देश में हुआ
सादात गाजीपुर। सादात ब्लॉक के अकबरपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से मनाई गई।सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अशोक पाण्डेय ने शुरुआत किए।उसके बाद प्रधान प्रतिनिधि सुमित यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के साथ आए हुए सभी कर्मचारी अंग वस्त्र और फूलो की माला पहना कर सम्मानित किए।इसके बाद दस विभाग से आए कर्मचारियों ने अपनी योजनाओं को लोगो से साझा किया और जो वंचित लाभार्थी को सचिव शमशेर यादव और पंचायत आपरेटर से आवेदन कराने पर जोर दिया।लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद अंतोदय जैसे लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का संकल्प पूरा होते हुए दिख रहा।आज माननीय पीएम नरेंद्र मोदी विश्व में विख्यात है जिसका जीता जागता उदाहरण है मालदीव जैसे देश में कैबिनेट मंत्री को भारत के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ गया महंगा, वह की सरकार ने बड़ी कार्यवाही की।गांव में जो विकास की गंगा बहा कर वह हर लोग देख रहे हैं। वही प्रधान प्रतिनिधि सुमित यादव ने बताया की आजादी के बाद जो कार्य नहीं हुआ था उस कार्य को हमने किया और करने का प्रयास कर रहा हु।वही गांव मे सरकार की योजना हमारे गांव में जैसे आवास,शौचालय,आयुष्मान कार्ड,पीएम किसान सम्मान निधि,सहित सभी योजनाओं का लाभ हमारे गांव मे जगमग हो रहा।
मुख्य सेविका मंजू सिंह ने गोदभराई व अनप्रशन्न कार्यक्रम चलाई गई।साथ ही वंचित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।
इस मौके पर अजय सहाय, शिवपूजन सिंह चौहान, संदीप, अंकुर सिंह पूर्व प्रधान इब्राहिमपुर , प्रधान प्रतिनिधि सुमित यादव सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।