कृषि वैज्ञानिकों ने जानकारी सहित बांटे धान के मुफ्त बीज

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय तहसील अंतर्गत करहाँ मील पर मंगलवार को एक अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों का समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के कुशमौर स्थित आईसीएआर व एनबीएआईएम के वैज्ञानिकों ने खरीफ की प्रगतिशील खेती की जानकारी देते हुए 25 कुंतल धान के बीज का मुफ्त वितरण किया। दपेहड़ी फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में 15 गांवों के 500 किसानों को लाभान्वित किया गया।
बता दें कि 15 गाँवों में 500 से अधिक किसानों के बीच प्रगतिशील व जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले एफपीओ के द्वारा प्रति वर्ष दो बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मंगलवार को विशेष रूप से खरीफ की फसलों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआर व एनबीएआईएम कुशमौर के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह रहे। जबकि वरिष्ठ वैज्ञानिक वी. मंगेश्वरन व टेक्निकल ऑफिसर आलोक उपाध्याय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दपेहड़ी फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेट के संस्थापक व निदेशक चंद्रपाल चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर पीडी चौहान, महबूब खां, नाथू यादव, डॉक्टर तूफानी चौहान, संजय कुमार, विकास सरोज, शैलेश कुमार चौहान, कपिलदेव कुमार, जयश्री राम, दुलारे चौहान, रविशंकर आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।