बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर – 25 मार्च, विगत दिनों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी जी को षड्यंत्र के तहत दोषी करार देने तथा उनकी लोकसभा सदस्य की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में आज पयागपुर कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में काला दिवस मनाकर केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा अघोषित आपातकाल एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाकर पुरज़ोर विरोध किया गया! उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी भारत देश की जनता की आवाज बनकर देश व समाज को अत्यंत कमजोर व खोखला करके कंगाली व बदहाली की ओर ले जाने वालोँ से लड़ रहे थे! किन्तु उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर मोदी व अमित शाह ने सूरत गुजरात के एक स्थानीय अदालत से सांठगांठ करके उन्हें सिर्फ दोषी ही करार नही दिया बल्कि आनन फानन में उनकी लोकसभा से सदस्यता भी समाप्त करके पूरे देश व समाज में ब्यापक स्तर पर असन्तोष व जनाक्रोश पैदा कर दिया है! उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाने के मात्र 45मिनट के अन्दर 172पेज का जजमेंट कैसे तत्काल प्रस्तुत कर दिया गया यह पूर्व नियोजित नही तो क्या था! उन्होंने कहा कि आज गौतम अडानी भारतीय लोकतंत्र व सरकार से भी बड़ा हो गया है? उन्होंने कहा कि इस गंभीर प्रकरण के षड्यंत्र कारियो को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी इसके लिए कांग्रेसी सडक से लेकर संसद तक आरपार की युद्ध स्तर पर लडाई लडने के लिए दृढ संकल्पित हैं! उक्त दौरान कांग्रेस जनों ने अपनी बांहों, व सिर काले कपड़े बांधकर व अपने मकानों, वाहनो व प्रतिषठानो पर काले झंडे लगा कर विरोध किया! जिसमें कांग्रेस सेवादल एंग बिग्रेड के अध्यक्ष बंटू रावत, जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष नंद कुमार बारी, सिंटू रावत, पुताऊ कोरी मनोज रावत राम सहाय चौहान सहित कई लोगों ने शामिल होकर विरोध किया!