सगड़ी आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली पर तैनात 8 सिपाहियों का जनपद में अन्य स्थान पर स्थानांतरण होने के बाद कोतवाली पर विदाई समारोह हुआ आयोजित माला अर्पण कर अंगवस्त्रम व रामायण पुस्तक भेंट कर की गई विदाई। जानकारी के अनुसार जीयनपुर थाने पर तैनात शुभम यादव अंकुर सिंह अनिल चौधरी जयप्रकाश वर्मा आदित्य पांडे प्रताप सिंह परमार मनीष श्रीवास्तव शैलेंद्र पटेल का 3 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद के अन्य दूसरे थानों पर स्थानांतरण किया गया.
जिसके बाद जीयनपुर थाने पर सोमवार को 8.00 सिपाहियों की भव्य रूप से विदाई की गई सिपाहियों को जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे व एसएसआई देवेंद्र सिंह शंकर यादव रामगोपाल त्यागी दीवान महबूब सहित दर्जनों सिपाहियों ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी इस दौरान उन्हें अंगवस्त्रम परमाणु पुस्तक भेंट किया गया जीयनपुर थाने पर लंबे अवधि तक सेवा देने व उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर उनसे सीख लेने की अन्य सिपाहियों को प्रेरित किया।