प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर रोड किनारे झाड़ियों में फेंका,पुलिस जांच में जुटी।

Agriculture धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार
 संवाददाता रामाशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,,, किनारे झाड़ियों में फेंका।
 
फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची जांच में जुटी।
 
प्रधान का चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी।
 
झाड़ियों में शव फेंक हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी।
 
हसनपट्टी गांव में दोस्त के घर  खाना खाकर निकला था मृतक।
 
 
आजमगढ़।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी अश्वनी कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय श्याम कुंवर चौहान की बीती रात नरहन खास गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।

  1. अश्वनी चौहान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और वर्तमान में  चंडेश्वर एवं गांव में प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच करने मौके पर पहुंच गई है।

    अश्वनी चौहान शुक्रवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ जीयनपुर हसनपट्टी गांव में खाना खाने के लिए घर से निकला था। रात करीब 11:00 बजे पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी कि उनका दुर्घटना में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मौके पर रात्रि में ही पहुंचकर शव को कब्जे में लें लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के शव के पास झाड़ियों में एक लाठी भी बरामद हुई है। जबकि कान के नीचे धारदार हथियार के चोट के निशान बताया जा रहा है।मृतक पिछली बार क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ चुका पर हार गया था और दूसरे नंबर पर था। इस बार प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा था।

    पूर्व में मुबारकपुर थाने की पुलिस को मारने पीटने में मुबारकपुर में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वर्तमान में वह प्रापर्टी डीलर का कार्य कर रहा था। गांव में प्लाटिंग का कार्य चल रहा था।माता शिवकुमारी चौहान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो तीन लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।वही इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि तहरीर में चुनावी रंजिश दिखाते हुए मां ने आशंका व्यक्त करते हुए कुछ ज्ञात और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

    अश्वनी चौहान की पत्नी रंभा चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटी बेटियां हैं। जिनकी उम्र 6 वर्ष की वीटी और 2 वर्ष की स्वीटी है।

    मृतक की छोटी बहन अंजली चौहान गुजरात में डॉक्टर है। अश्वनी चौहान रोजाना की तरह शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन उनकी हत्या की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।वही जीयनपुर कोतवाल जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी।शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है।