बाढ़ एवं अतिवृष्टि के बाद स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में, साफ़ सफ़ाई तथा फॉगिंग आदि का कार्य जारी: डीएम

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई स्थितियाँ सामान्य हो रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई, दवा का छिड़काव, फॉगिंग समेत अन्य सम्बंधित कार्य कराए जा रहे हैं। जनपद में मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों के फैलाव को रोकने के लिए भी समुचित कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं तथा कार्यो का मुख्यालय स्तर पर नियमित अनुश्रवण भी किया जा रहा है तथा समीक्षा भी की जा रही है। उप ज़िलाधिकारी, रामनगर ने बताया कि आज प-20 के आधार पर तहसील रामनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक हुई अतिवृष्टि से आवासीय 203 मकानों की क्षति हुई है तथा 35 गैर आवासीय मकानों की क्षति हुई है। 07 पक्का आशिंक‚ 112 कच्चा आशिंक तथा 84 आवासीय झोपड़ी नष्ट हुई है।

ग्राम जमका में आबादी के चारो तरफ जल भराव से आवागमन बाधित होने से 01 नाव संचालित है। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का व्यापक सर्वे कार्य किया जा रहा है। मेडिकल टीम द्वारा 123 मानव उपचारित किये गये है तथा 02 पशु उपचारित एवं 100 पशुओं का टीकारण किया गया है। किसी भी जनहानि की घटना नही हुई है। इसी क्रम में नगर पालिका, नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में अतिवृष्टि के पश्चात उत्पन्न जलजमाव का पालिका द्वारा युद्धस्तर पर लगातार जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई एवं स्थिति नियंत्रण में है। वर्तमान में वार्ड दशहराबाग, मकदूमपुर, बनवा पल्हरी के आंशिक भाग ही में जल भराव की स्थिति बची हुई है। इसे भी लगातार डिवाटरिंग करके समाप्त किया जा रहा है। पालिका द्वारा कुल 24 स्थानों पर पम्पिंग/सबमरसिबल सेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
​श्री शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका के 435 सफ़ाई कर्मी साफ-सफाई एवम् जलनिकासी आदि के कार्य में लगे हुए हैं।

नगर पालिका के 28 विभिन्न वाहन जिनमे 03 अदद् जे0सी0बी0, 04 अद्द ट्रैक्टर मय ट्राली, 01 अद्द सीवर सक्शन मशीन, 04 अद्द डम्पर, 02 अद्द मिनी जे0सी0बी0, 10 अद्द टाटा मैजिक वाहन, 02 अद्द महिन्द्रा पियाजियो वाहन, 02 अद्द मिनी एक्सकावेटर वाहन नियमित रूप से पालिका द्वारा गठित टीमों के पर्यवेक्षण में सुचारू रूप से कार्य कर रहें हैं। नगर क्षेत्र में जनसामान्य को 23 मिनी नलकूप एवं 15 बड़े नलकूपों से क्लोरीनेशन युक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पालिका के सभी नलकूप पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील हैं एवं पेयजलापूर्ति 100 प्रतिशत सुचारू रूप से चल रही है। ​प्रभावित क्षेत्रों में 15-15 कर्मचारियों की संसाधनयुक्त टीमें गठित कर सफाई, कूड़ उठान, डस्टिंग, स्प्रेयिंग, फॉगिंग आदि कार्य कराया जा रहा हैं। प्रत्येक वार्ड में गठित टीम में सफाई कार्मिक की संख्या 10, कीटनाशक छिडकाव करने वाले कार्मिक की संख्या 02 , चूना/ब्लीचिंग पाउडर/मैलाथियान पाउडर मिक्स्ड डस्टिंग कार्य हेतु कार्मिक की संख्या 03 एवम् प्रत्येक वार्ड में 01 नोडल अधिकारी की तैनाती करते हुए पर्यवेक्षणीय अधिकारी/सफाई निरीक्षक के माध्यम से नियमित अनुश्रवण भी किया जा रहा है। पालिका द्वारा तैनाम उक्त टीमों के द्वारा गुरुवार तक साफ -सफाई के उपरान्त 62 क्विण्टल ब्लीचिंग पाउडर, 396 क्विण्टल चूना एवं 39 क्विण्टल मैलाथियान पाउडर की डस्टिंग कराई गई तथा 05 अद्द फागिंग मशीनों के द्वारा नगर के प्रभावित क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से फॉगिंग कराई जा रही है। जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत नगर पालिका कार्यालय में 24’7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें फोन नम्बर 1533 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

बाराबंकी में ग़ज़ब का कारनामा… दो दिनों में दो नकली पुलिसवाले गिरफ्तार, एक भाई को छुड़ाने वर्दी पहन पहुंचा थाने तो दूसरा वर्दी पहनकर दिखाता था रौब