राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफिया पर शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में बाराबंकी प्रशासन ने तीन बड़े तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. बाराबंकी की जैदपुर पुलिस व राजस्व प्रशासन ने मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले टिकरा उस्मा व टिकरा मुर्तजा के तीन हिस्ट्रीशीटरों की अचल संपत्ति कुर्क की है. जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।
रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी प्रॉपर्टीज़
जैदपुर पुलिस व प्रशासन ने टिकरा उस्मा व टिकरा मुर्तजा गांव में कुर्की की कार्रवाई की है. टिकरा उस्मा गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व गैंग सरगना मो. शारिफ व अफसार जबकि टिकरा मुर्तजा के रहने वाले मो. अहमद की एक करोड़ 2 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क हुई है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. जानकारी के मुताबिक, यह संपत्ति इन आरोपियों ने खुद के और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी. पुलिस के मुताबिक, यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के निर्माण एवं बिक्री में लगे हुए अभियुक्तों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जैदपुर में एक करोड़ से ऊपर की संपत्ति 14 (1) के तहत सीज कराई गई है. इसके मुख्य आरोपियों के नाम हैं- आरिफ, अहमद और अफसर. बाराबंकी पुलिस व प्रशासन लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. आज एक बार फिर की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
