राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
आगामी आठ मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाराबंकी दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयुष मोर्डिया, गौरव दयाल,आयुक्त अयोध्या मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री योगी के जनपद बाराबंकी में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन, हैण्ड मेटल डिटेक्टर आदि उपकरणों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी उपस्थित रहें। इसी के साथ नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्देश दिए।
साथ ही पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी के जनपद बाराबंकी में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें ।