बाराबंकी: नवाबगंज तहसील में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज ने बिना मानचित्र और ले-आउट स्वीकृति के की जा रही प्लाटिंग को हटाने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्लाटिंग करने वालों को धारा 141 की नोटिस जारी की गई थी। नोटिस में अवैध प्लाटिंग को स्वयं हटाने को कहा गया था। समय सीमा में कार्रवाई न होने पर प्रशासन ने खुद कदम उठाया।शनिवार को ग्राम भिटौली कला में यह कार्रवाई की गई। राजस्व टीम, जिला पंचायत के अवर अभियंता और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। कुल 4.107 हेक्टेयर (करीब 50 बीघा) जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
इस जमीन पर अमिता यादव, अब्दुल मुईद, अखिलेश यादव, रत्नेश कुमार, मैना देवी, आदित्य कुमार यादव, ईश्वर प्रसाद, सुनीता और मंगला देवी समेत कई लोगों ने अवैध प्लाटिंग की थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्लाटिंग पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।