अवैध वसूली करने वाले अभियुक्त को 13000 रू- व एक अदद मोबाइल व स्कूटी के साथ किया गया गिरफ्तार

CRIME

संवाददाता : भगवान राम
गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत कुछ दिनों में जनता की मौखिक व लिखित शिकायत मिल रही थी, कि बिजली विभाग की सतर्कता टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर चेकिंग के नाम पर, जेल जाने और जुर्माने का भय दिखाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है । इन सूचनाओं की सत्यता जांचने/परखने हेतु एसओजी/सर्विलांस की टीम व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था । सूचना के पुष्टि होने पर आवेदक आशुतोष दूबे पुत्र साहब दूबे निवासी देवचन्दपुर, थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं उसके निशानदेही पर अभियुक्त वसीम रईनी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल्ला रईनी निवासी ग्राम मियापुरा पोस्ट सुभाष नगर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को ओवर व्रीज मिसरौलिया रोड गाजीपुर से गिरफ्तार करते हुए अवैध वसूली के 13 हजार रुपए बरामद किए गए । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बहुत अहम् जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इस रैकेट में जो भी शामिल होगा, उसके विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।