मेहनगर में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत स्वजनों में मचा कोहराम

स्थानीय समाचार

मेहनगर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
मेंहनगर थाना अंतर्गत राजेश चौहान पुत्र तिल्ठु चौहान चौहान उम्र 25 वर्ष ने अपनी बहन को बिती रात्रि में खाना पहुंचाने के लिए एक निजी हास्पिटल गया हुआ था । खाना पहुंचा कर वापस अपने घर ग्राम बाबू की खजूरी जा रहे थे कि गांव के समीप कम्हरिया राजवाहा के समीप सड़क पर ही एक टेंपो खड़ा था। बाइक सवार ने टैंपू को ना देखते हुए टैंपू में इतनी जोरदार टक्कर मारी जिसमें घायल होकर गिर गया। चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक राजेश की बिगड़ती हुईं स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में सीएचसी से पीजीआई हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे कि देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही खबर स्वजनों को मिली स्वजनों में चारो तरफ रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी। मृतक अपने चार भाईयों में सबसे छोटा था। पुलिस शव को कब्जे लेकर पीएम हाउस भेज दिया , मेंहनगर पुलिस ने टम्पू को हिरासत में ले लिया है.