नीदरलैंड से भारत भ्रमण पर आए युवक ने साइकिल यात्रा के दौरान लोधेश्वर महादेवा में किया जलाभिषेक

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी: नीदरलैंड देश से साइकिल यात्रा कर भारत भ्रमण पर निकले युवक क्रिस्टोफर ने सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक किया।भारत के कई राज्यों से होते हुए गुरुवार शाम को क्रिस्टोफर लोधेश्वर महादेवा धाम पहुंचे आंग्लभाषी होने के नाते हिंदी भाषी लोगों से वार्ता करने में उन्हें खासी दिक्कत हुई।मंदिर के सेवादार अनुभव तिवारी ने उनसे अंग्रेजी में वार्ता की तो भावनाओं का आदान प्रदान हुआ।सात फुट लंबे इस सुंदर जवान की आंखे अभिनेता रितिक रोशन के जैसी थी तन्मय अवस्थी के आग्रह पर इस यायावर ने महादेवा धाम में रात्रि विश्राम का निर्णय लिया।वहीं तन्मय ने अतिथि के रहने खाने की व्यवस्था कर अतिथि देवो भव की परंपरा को साकार किया।इसी दौरान क्रिस्टोफर ने बताया कि वो चार महीनों से लगातार साइकिल से भारत भ्रमण करते हुए विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए आज लोधेश्वर महादेव पहुंचे।यहां के लोगों का प्यार सत्कार आतिथ्य बहुत अच्छा लगा रात्रि विश्राम कर सुबह फिर से भारत भ्रमण को निकलेंगे।

रिपोर्ट सूर्यभान सिंह

बाराबंकी में ग़ज़ब का कारनामा… दो दिनों में दो नकली पुलिसवाले गिरफ्तार, एक भाई को छुड़ाने वर्दी पहन पहुंचा थाने तो दूसरा वर्दी पहनकर दिखाता था रौब