52 ग्राम मार्फिन सहित एक युवक गिरफ्तार
अनिल कनौजिया ब्यूरो चीफ बाराबंकी
सिद्धौर, बाराबंकी। असंद्रा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह गांव के पास मुखबिर की सूचना पर सिद्धौर पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मुखबिर की सूचना पर बाइक रोककर तलाशी ली तो उस व्यक्ति के कब्जे से 52 ग्राम मार्फिन बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अफजल पुत्र अली हसन निवासी अरजानीपुर थाना पटरंगा जिला अयोध्या बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
इस संबंध में असन्द्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।