रामनगर बाराबंकी
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत बृहद अभियान चलाकर आज रामनगर विकासखंड में कुल 815 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसमें त्रिलोकपुर 109, भरसवा 36, बडनपुर 96, गोबरहा 47, प्यारेपुर 22,सैदनपुर 20, सिलौटा 33,पारा 30 ,अमोली कला 34 आयुष्मान कार्ड बने ।ग्राम पंचायत मोहारी में ग्राम पंचायत सहायक अभिषेक वर्मा व ग्राम रोजगार सेवक अमिता वर्मा ने घर-घर जाकर 20 आयुष्मान कार्ड बनाए,तकनीकी कारणों व कुछ के नाम आदि में त्रुटि होने के कारण लगभग बीस लोगों के कार्ड नहीं बन सके । बताते चलें कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में रामनगर विकासखंड में पंचायत सचिवों की निगरानी व ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आशा बहू ,आंगनबाड़ी ,आदि द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है ।