राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ में रायबरेली मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए खड्ड में पलट गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।हैदरगढ़ में रविवार सुबह लाही ग्राम पंचायत के मजरे पड़रिया के मंगल रावत के पुत्र परागी (32) घर से रायबरेली मार्ग पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए निकले थे। पंप से वापस लौटते समय रायबरेली की ओेर से चूनी-चोकर लादकर आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान ट्रक बाईं पटरी पर खड्ड में पलट गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचते चालक भाग गया। परागी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परागी ने हेलमेट नहीं पहना था। वह खेती कर परिवार का भरण-भोषण करत थे। उनकी मौत से पत्नी सुशीला, दो पुत्र वांशू, प्रांशू व एक पुत्री वांशी बेसहारा हो गए हैं। एसएचओ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।