अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पांच पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व एक स्वीपर की ससम्मान की गयी विदाई

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बुधवार को जनपद बाराबंकी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 04 उप निरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी व 01 स्वीपर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी द्वारा सेवानिवृत्त हुए उ0नि0 ना0पु0 बृजेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 ना0पु0 बलराम, उ0नि0 ना0पु0 राधेश्याम मिश्र, उ0नि0 स0पु0 आजिम हुसेन मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह एवं स्वीपर कल्लन को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।