मझोला में लगभग 12 फिट का अजगर देखा गया

REGIONAL

ऊधम सिंह नगर

संवाददाता, ईश्वर सिंह

उधम सिंह नगर के मझोला से है जहां मानस पैलेस के पीछे करीब 12 फिट का अजगर देखा गया।आपको बताते चलें राहुल पटेल अपने खेत रेलवे लाईन के किनारे जा रहे थे वहीं धान के खेत में से भागते हुए देखा, और लोगों को बुलाया, जिसको देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई वहीं राहुल पटेल ने ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल को सूचना दी और महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचते ही वन विभाग की टीम को सूचना दे कर बुलाया। वही मौके पर पहुंचे चेतन कुमार अपनी टीम के द्वारा उस अजगर को कड़ी मशक्कत के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसको सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया। इस बीच ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल, श्याम सिंह, राहुल पटेल, संजय पटेल, रूपलालऔर मुकेश व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।