संवाददाता अनिल कनौजिया
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। प्रभु श्रीराम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजरतपुर महन्त जनार्दन दास महराज के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
शोभायात्रा हजरतपुर गांव से होते हुए सोंधवा, मुंशी पुरवा मरकामऊ क़स्बा बदोसरांय से होते हुए हजरतपुर आश्रम पर समापन हुआ।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं नें जय श्री राम का नारा लगाते हुए खूब झूमें।
वहीं जगह जगह पर श्रद्धालुओं नें प्रसाद वितरण किया ।तत्पश्चात प्रभु श्री राम, लक्ष्मण ,माता सीता व बजरंग बली की जगह जगह पूंजा अर्चना की गई।
मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार सहित भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।
इस अवसर आदित्य सिंह टाइगर, श्यामू गुप्ता, अंशू कुमार
, ज्योति गुप्ता,अमित भैया रामजी, संतोष पांडेय, गोपाल दास, अमित सोनी, अशोक तिवारी,विवेक गुप्ता, विवेक तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील सिंह सांगा,चंदन गुप्ता, प्रहलाद कनौजिया, शिवहरि अवस्थी, बृजेश यादव, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।