कवि जटायु के जन्मदिन साहित्य दिवस पर होगा भव्य आयोजन*

स्थानीय समाचार

सुल्तानपुर ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद पांडेय

 

सुलतानपुर कादीपुर आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का जन्मदिन हर वर्ष की तरह साहित्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस इकहत्तरवें जन्मदिन पर एक भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया है । कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति व सरप्राइज शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित यह समारोह पावरहाउस के पास शिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार दो सितंबर को दोपहर बारह बजे से शुरू होगा ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक अंकित कृष्ण पांडेय ने बताया कि समारोह में साहित्य ,शिक्षा व समाजसेवा आदि क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले बाइस विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही कविराज मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का सारस्वत प्रदेय विषय पर संगोष्ठी होगी । समारोह के मुख्य वक्ता प्रतापगढ़ के चर्चित साहित्यकार अंजनी कुमार सिंह तथा विशिष्ट वक्ता राजकीय महिला महाविद्यालय ढिंढुई के प्राचार्य डॉ.सिकंदर लाल, साहित्य भूषण विजय शंकर मिश्र भास्कर व डॉ.देवनारायण शर्मा चक्रधर होंगे । समारोह की अध्यक्षता लोकभूषण डॉ.आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप व संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु करेंगे ।
कई विशिष्ट कृतियों के रचयिता और अवधी मंच समेत अनेक चर्चित संस्थाओं के संस्थापक सदस्य आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का जन्मदिन लगभग दो दशक से साहित्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।