अमोली कलां में हुआ विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

रिपोर्ट- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)

 

रविवार को ग्राम पंचायत अमोली कला में 39वें दुर्गा जागरण कार्यक्रम में रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रामबाबू द्विवेदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आए हुए अतिथियों को समिति के संस्थापक राम कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई। सरोज सरगम ने पढ़ा कि थे गजलों का मैं अंबर लेकर आई हूं। लता श्रीवास्तव ने पढ़ा सारे संसार में भारत के ऊंचा नाम हो जाए, पल्लवी सक्सेना ने पढ़ा तेरी चाहत में हद से गुजर जाऊंगी एक तेरे प्यार में कुछ भी कर जाऊंगी, अजय प्रधान ने पढ़ा ऐसी पंखे कूलर हो पर नीम की छांव जरूरी है, साहित्य भूषण कमलेश मौर्य ‘मृदु’ ने पढ़ा मिलकर आंख दुनिया से यह भारत बात करता है पटकनी पर पटकनी दे जो इसे घाट करता है। इस अवसर पर समिति के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।