संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार को चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं खुशहाल रहे। जिसको लेकर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एवं ब्लाक के विभिन्न गांव से आए 68 मरीजों का पंजीकरण और परीक्षण के बाद दवाई दी गई। इसी प्रकार करहा समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर कुल 105 मरीज का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के पश्चात दवाई दी गई। ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें इस दौरान डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ज्यादातर मरीज शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्दी जुकाम एवं मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बीमारी से बचने के लिए लोगों को इलेक्ट्रॉल पाउडर एवं बच्चों को ओआरएस का लिक्विड देने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू हो गई है, शरीर में पानी की मात्रा किसी प्रकार से कम ना हो। इसके लिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या है, तो नजदीक के सरकारी अस्पताल पर जाकर परीक्षण के पश्चात दवा का सेवन करें। जिससे आप स्वस्थ रहेंगे ना कि झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर मे पड़ कर अपनी बीमारी को और बड़ी बीमारी बनाए। इस मौके पर डॉक्टर आनंद कुमार, फार्मासिस्ट कपिल देव, रितेश राय, एनम आशा एवं स्टाफ नर्स मौजूद रही।