- संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ सगड़ी विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से चलती है नकली रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री,पाउडर और केमिकल डालकर बनाया जाता है, नकली रसगुल्ला (छेना) जगह-जगह बाजारों में दुकानदारों को होती है सप्लाई सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के पकवाइनार बाजार में नहर के किनारे एक मकान में कई वर्ष से नकली रसगुल्ला ( छेना) मिठाई बनाने की फैक्ट्री चलती है। जो जगह-जगह बाजारों में दुकानों पर सप्लाई की जाती है। विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यह धंधा कई वर्षों से चल रहा है।
- पकवाइनार बाजार में नहर के किनारे एक मकान में पाउडर और केमिकल मिलाकर नकली रसगुल्ला बनाया जाजो लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मिठाई की सप्लाई जीयनपुर, अजमतगढ, बागखालिस, अंजान शहीद, मनिकाडीह, बाजार गोसाई,मालटारी, बनकट बिलरियागंज सहित पूरे क्षेत्र बाजारों में मिठाई की दुकानों नकली रसगुल्ला(छेना) की सप्लाई की जाती है। नकली रसगुल्ला की फैक्ट्री चलाने वाला दुकानदारों को रसगुल्ला 100 से 110 रुपए किलो देता है। दुकानदार इस नकली रसगुल्ला को डेढ़ सौ से 200 रुपए किलो बेचते हैं। दुकानदारों को भी नकली रसगुल्ला बेचने में अच्छी कमाई हो जाती है।ता है। यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है,
