संवाददाता मोनू भारती
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थित बीज की दुकानों पर छापामारी किया। इस दौरान दुकानों से बीज के एक दर्जन नमूने भरे गए। विभाग के इस कार्यवाइ से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर चलते बने। क्षेत्र में स्थित खाद बीज की दुकानो पर बिक रही बीज की गुणवत्ता की जांच के भूमि संरक्षण विभाग ने औचक निरीक्षण कर दुकानों से नमूने लिए। इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में बीज की दुकानों से बीज के नमूने एकत्र किए गए । उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा किसानों को उत्तम श्रेणी के बीच उपलब्ध कराना है, जिससे किसानों की फसलों की पैदावार ज्यादा से ज्यादा हो सके । इसी क्रम में तहसील क्षेत्र की बीज की दुकानों से नमूने एकत्रित किया गए। लिए गए बीज के सिंपल से जांचोपरांत के बाद दोषी पाए जाने पर संबधित दुकानदारों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। सभी बीज के दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दिया की कोई भी व्यापारी नकली बीज बेचते पकड़े जाता है तो उस के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उस के दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंगल सिंह, विजय कुमार मौर्य , दुर्ग विजय पाल , सतीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।