शिक्षामित्रों का काफिला लखनऊ रवाना,रमाबाई पार्क में आयोजित महासम्मेलन में लेंगे भाग

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

*शिक्षामित्रों के सभी संगठन एक मंच पर होकर मंत्री,सांसद व विधायक गण से अपने उद्धार की करेंगे गुहार*

संसू पयागपुर(बहराइच)लगभग चौबीस वर्षों से अल्प मानदेय पर बेसिक शिक्षा को संजीवनी दे रहे शिक्षामित्रों को अब योगी सरकार के हाथों उद्धार होने की आस जगी है।केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर,व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के प्रयासों से शिक्षामित्रों के सभी संगठन एक होकर आज राजधानी लखनऊ के रमाबाई पार्क मैदान पर विशाल सम्मेलन आयोजित कर सरकार से अपने उद्धार की गुहार लगायेंगे।आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, उत्तर प्रदेशीय शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, सहित अन्य नेताओं के आह्वान पर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र आज सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर सरकार के मंत्रीगणों सांसदों और विधायको से अपने व परिवार की रक्षा सुरक्षा की मांग करेंगे।इसी क्रम में रविवार को हजारों शिक्षामित्र लखनऊ को रवाना हुये।विकास क्षेत्र पयागपुर की अगुवायी कर रहे ब्लाक अध्यक्ष अजय शुक्ला,प्रवीण तिवारी,के नेतृत्व में छोटी बड़ी गाड़ियों के अलावा प्राइवेट वाहनों से भी भारी संख्या में महिला पुरुष शिक्षामित्र लखनऊ सम्मेलन में भाग लेने जाते देखे गये।शिक्षामित्रों के संरक्षक नवल पाठक ने बताया कि आज सोमवार को रमाबाई पार्क में होने वाला सम्मेलन शिक्षामित्रों के जीवन मे खुशियों की सौगात लायेगा, बेसिक शिक्षा को सजाने संवारने में आपके योगदान को सरकार नजरअंदाज नही करेगी और उसका प्रतिफल आपको देने का काम करेगी उन्होंने कहा कि शासन का रुख हम लोगों के प्रति अच्छा है जिसका हम सभी को लाभ मिलेगा,हमें पूरा विश्वास है कि योगी सरकार हम लोगों का कष्ट हरेगी और हमें और मेरे परिवार को नवजीवन देगी।इस दौरान शिक्षामित्र राजदेव गिरी,राजेन्द्र चौधरी,मंगल शर्मा,राजकुमार पाठक,योगेंद्र गुप्ता, बाबूलाल, रामदेव,राजकुमार वर्मा, हनुमान यादव,रामनरायन,अनीता देवी,तारावती कश्यप, कंचन शुक्ला, अर्चना मिश्रा, आरती यादव,सोमू तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।