मछली व्यवसायी के ट्रक को पकडने एवं उससे धन उगाही की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी (मण्डल ब्यूरो वाराणसी)

मछली व्यवसायी के ट्रक को पकडने एवं उससे धन उगाही की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित।

 

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बीते देर रात्रि को सुहवल थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को बिना अनुमति मे पडोसी जनपद चंदौली जाकर एक मछली व्यवसायी के ट्रक को पकडने एवं उससे धन उगाही की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके तुरंत बाद ही सभी की थाने से पुलिस लाइन के लिए रवानगी का आदेश जारी कर दिया। एसपी के सख्त एक्शन से महकमें के पुलिस कर्मियों में हडकंम्प मचा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक सुहवल पुलिस आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है। लोगों के अनुसार सुहवल थानाध्यक्ष बागीश बिक्रम सिंह अपने किसी खास के जरिए मछली लदे ट्रक को पकडने व उससे धन उगाही के लिए बृहस्परिवार को निजी वाहन से सादे वेश में अपने पुलिस कर्मियों के साथ चंदौली गये थे। मगर ट्रक की लोकेशन नहीं मिल सकी। वापस थाने आए। इसके अगले दिन बीते शुक्रवार को तीन निजी वाहनों में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, दीवान देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल शुभम‌ यादव, शिवकुमार और मनोज के साथ गये थे, जहाँ उन्होंने इस ट्रक को हाइवे से अपने कब्जे में लेकर सुहवल के लिए निकल पडे। ट्रक जिसे वाराणसी की ओर जाना था। ट्रक को पुलिस कर्मियों ने सैयदराजा की ओर ज्योही लेकर मुडे इसकी लोकेशन ट्रक के मालिक को जीपीएस से मिली तो वह ट्रक के लूट की आशंका के मद्देनजर अपने वाहन से उसका पोछा शुरु कर सैयदराजा थाना के पास घेर कर हल्ला शुरू कर दिया।