कानपुर: करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के दरबार में आने वाले भक्तों को बीमारी व घर में आने वाली बाधा से बचाने के लिए आश्रम से चमत्कारी ईंट बेची जाती है, इसकी कीमत 5100 रुपये है। करौली बाबा का दावा है कि जो भक्त अपने मकान का निर्माण कराते समय आश्रम से मिलने वाली ईंट नींव में लगाता है, उसे जीवन में कोई बाधा या बीमारी नहीं घेरती है।
http://nationalkhabar9.com/mafia-like-atiq-fear-amlll/
करौली बाबा के आश्रम में कदम रखते ही अनुष्ठान, बीमारियों के उपचार के साथ-साथ आश्रम में रहने व खाने तक में अनुयायियों की जेब ढीली कराई जाती है। झारखंड के नंद किशोर ने छोटे भाई के मानसिक इलाज के लिए आश्रम में 1.50 लाख रुपये दिए थे, इसके बाद गुम हुए पिता को ढूंढने के एवज में भी बाबा ने एक लाख रुपये पीड़ित से ले लिए थे। लेकिन आज तक नंद किशोर के पिता का कोई पता नहीं चल सका है। अब नंद किशोर ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि बाबा हर बात का पैसा वसूलते हैं। भक्तों को अपने आडंबर में फंसाकर बाबा ने अकूत संपत्ति एकत्र की है। भट्टे में एक ईंट की कीमत 10 से 12 रुपये होती है, लेकिन करौली सरकार के आश्रम में मिलने वाली एक ईंट की कीमत 5100 रुपये है। चमत्कारी बताई जाने वाली यह ईंट बाबा के लवकुश आश्रम में तैयार की जाती है। करौली बाबा का दावा है कि आश्रम की यह सिद्ध ईंट मकान में लगाने से घर में किसी तरह की बाधाएं और बीमारियां भक्त को नहीं घेरती हैं। आश्रम की ईंट को अनेक अनुष्ठानों से सिद्ध किया जाता है। कई भक्त तो ईंट को मकान की नींव के साथ घरों की दीवारों और छतों पर भी लगाते हैं।